कर्ज से मुक्ति पाने के लिए युवक ने रच लिया षडयंत्र,पुलिस बैचेन:युवक होटल मे चैन से सो रहा था - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अपना कर्ज उतारने के लिए युवक को कोई रास्ता ने मिला तो उसने अपने आप का ही अपहरण का षडयंत्र रच लिया। मंगलवार को वह घर से काम पर जाने की कहकर निकला और अचानक बीच रास्ते से गायब हो गया,और खुद ने ही परिजनों से 2 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड कर ली। इस अपहरण के बाद पुलिस को कुछ सीन मिले जिससे पुलिस परेशान हो गई और इस नाटक का अंत जब हुआ परेशान होती पुलिस ने युवक को चैन की नीद सोते हुए होटल से पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार भितरवार‎ के वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाला‎ अनिल उर्फ भिंडा प्रजापति‎ उम्र 24 साल मंगलवार को सुबह 4‎ बजे ईंट भट्टे पर काम के लिए‎ निकला। इसके बाद वह लापता‎ हो गया। कुछ देर बाद परिजन को‎ उसके अपहरण की सूचना मिली‎ और उसके मोबाइल फोन से‎ कॉल आया। कॉल करने वाले ने‎ अनिल को छोड़ने के एवज में दो‎ लाख रुपए फिरौती मांगी।‎

अपहरण कर मांगी गई फिरौती से‎ घबराए परिजन ने पुलिस को जानकारी दी। एसडीओपी‎ अभिनव बारंगे तत्काल बेलगढ़ा ‎पुलिस के साथ युवक को खोजने ‎निकले। इस दौरान रानी घाटी में ‎युवक की बाइक लावारिस हालत‎ में पड़ी मिली। इसी बीच अपहृत ‎युवक का मोबाइल बीच बीच में ‎ ‎ चालू और बंद होता रहा। पुलिस‎ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण का मामला दर्ज किया। ‎ ‎

सायबर सेल भी हुई सक्रिय

घटना की जांच के लिए सायबर‎ सेल की मदद ली। इस दौरान‎ पुलिस को अनिल उर्फ भिंडा‎ प्रजापति के मोबाइल की लोकेशन‎ शिवपुरी में मिली। पुलिस की टीम‎ शिवपुरी पहुंचीं। यहां पुलिस को‎ रात 3 बजे एक होटल में अनिल‎ सोते हुए मिल गया। पूछताछ में‎ युवक ने बताया कि कर्ज चुकाने‎ के लिए उसने यह षड्यंत्र रचा‎ था।‎

होटल में सो रहा था युवक‎ युवक मंगलवार की शाम साढ़े 4‎ बजे घर से मोहना में काम पर‎ निकला था। इस दौरान गायब होकर‎ उसने कर्जा चुकाने के लिए‎ अपहरण का षड्यंत्र रचा। मोबाइल‎ लोकेशन के आधार पर शिवपुरी के‎ एक होटल में सोते मिला है।‎ पूछताछ में उसने खुद ही षड्यंत्र‎ करना कबूला है।‎
अभिनव कुमार वारंगे, SDOP‎ भितरवार‎
G-W2F7VGPV5M