रेडिएंट कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, जॉब के ऑफर लेकर पाकर खुश हुए युवा - Shivpuri News

शिवपुरी। सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिए रेडिएंट आई.टी.आई में आयोजित जॉब अवसर मेले में चयनित हुए जिले भर के पैतीस युवाओं को जॉब ऑफर लेटर आज जारी कर दिए गए है। ऑफर लेटर रेडिऐन्ट के महल रोड स्थित कार्यालय से वितरित किए जा रहे है।

रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने कहा कि जॉब ऑफर लेटर प्रदान करते हुए बताया कि हमने कंपनी के अधिकारी से स्पष्ट रूप से कह दिया था कि चयन होने के बाद ऑफर लेटर तत्काल उपलब्ध कराएं जिससे पता चल सकेगा कि कितने युवाओं का वास्तविक चयन हुआ है। 

अब चयनित युवा अपने कार्य स्थल अहमदाबाद के पास गुजरात में 15 मई 2022 तक आमद दर्ज कराऐंगें। इस अवसर पर रेडिएंट ग्रुप के कॉर्डिनेटर अखलाक खान एवं समस्त स्टाफ ने चयनित युवाओं को शुभकामनाऐं दी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए