शिवपुरी। रविवार को दोपहर के समय अचानक से मौसम में बदलाव के साथ आंधी चलने के दौरान हवाई पट्टी पर स्थित रामराजा मैरिज गार्डन का स्वागत द्वार गिर गया। जिससे वहां रखी एक ऑटो दब कर क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत यह रही कि उस समय कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। स्वागत द्वार के गिरने के बाद वहां मौजूद स्टाफ ने किसी तरह द्वार के मटेरियल को हटाया और उसके नीचे दबे ऑटो को बाहर निकाला।