साहब! गांव का ही धारू कुशवाह घर में रखी फसल को लूटकर ले गया, पुलिस ने थाने से भगाया - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास बामौरकला गांव से आए एक युवक ने घर में रखी फसल लूटने और शिकायत करने जाने के दौरान पुलिस पर थाने से भगाने और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह पुत्र भगुन सिंह कुशवाह निवासी बुडानपुर थाना बामौरकलां ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 26 अप्रैल को वह अपने घर से 2 किलोमीटर दूर खेत पर था तभी गांव का ही धारू सिंह पुत्र धीरज सिंह कुशवाह आया। घर में बुजुर्ग और असहाय माता पिता थे। तहां आरोपी ने माता पिता के साथ मारपीट करते हुए कट्टा दिखाकर 12 हजार नगदी 5 क्विंटल सरसों,10 क्विंटल गेंहू अपने साथ भरकर ले गया।

पीडित का आरोप है कि जब इस मामले की शिकायत करने वह थाने पहुंचा तो वहां पुलिसकर्मी भी उक्त आरोपी से मिले हुए थे। जिसके चलते पुलिस ने उसे ही गाली गलौच करते हुए थाने से भगा दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही।
G-W2F7VGPV5M