Shivpuri News- OBC एवं अल्पसंख्यक छात्रावास में एडमिशन हेतु आवेदन की तारीख एवं महत्वपूर्ण जानकारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी।जिले में पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग शिवपुरी द्धारा जिला स्तर पर शा.पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बडौदी शिवपुरी एवं शा.पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कमलागंज शिवपुरी में 100 एवं 50 सीट के छात्रावास संचालित किये जा रहे है। जिनमें रिक्त सीट के विरूद्ध पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2022-23 में माह जुलाई 2022 से प्रवेश दिया जाता है।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक संचालक ने बताया कि छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को निवास की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है जिसमें उनके लिये पलंग एवं विस्तर सामग्री का वितरण सम्बंधित अधीक्षक धीक्षिका द्धारा किया जाता है। छात्र-छात्रा को मैस की व्यवस्था स्वयं के द्वारा की जाएगी।
महाविद्यालयीन स्तर के पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के इच्छुक छात्र-छात्रा छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन सम्बंधित छात्रावास अधीक्षकों से प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र सम्बंधित महाविद्यालय से प्रवेश सम्बंधित अनुशंसा कराकर पो.मे.बालक छात्रावास बडौदी शिवपुरी एवं पो.मे. कन्या छात्रावास कमलागंज शिवपुरी में संबंधित अधीक्षक-अधीक्षक के पास कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेजों सहित जमा कराएं।

इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर शासकीय विमुक्त जाति बालक आश्रम बैराड 40 सीट पर संचालित है। आश्रम शाला में कक्षा 1 से 05 तक के विमुक्त घुमक्कड़-अर्धघुमक्कड जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। आश्रम में निवास, भोजन एवं शिक्षा हेतु पाठ्य पुस्तकों की निशुल्क व्यवस्था है। छात्रावास आश्रम में प्रवेश 1 जून से 30 जून 2022 तक दिया जाएगा। पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त घुमक्कड़ अर्द्ध घुमक्कड़ वर्ग के इच्छुक छात्र-छात्रा उक्त समय अवधि में प्रवेश हेतु संस्था प्रमुख से आवेदन पत्र अनुमोदन कराकर प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है।
G-W2F7VGPV5M