शिवपुरी मे टाइगर सफारी शीघ्र प्रारंभ करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं: सांसद के पी यादव- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
गुना-शिवपुरी सांसद डॉक्टर के पी यादव टाइगर सफारी शीघ्र प्रारंभ के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए विगत दिनों शिवपुरी के सेलिंग क्लब में वन विभाग के अधिकारी एवं शिवपुरी कलेक्टर के साथ बैठक करके टाइगर सफारी प्रोजेक्ट की प्रगति के विषय में समीक्षा की जिसमें प्रोजेक्ट में आ रही बाधाएं व समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सुझाव पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने आज दिल्ली में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सचिव आईएफएस संजय शुक्ला से भेंट की।

इस दौरान सांसद यादव ने आईएसएस शुक्ला से माधव नेशनल पार्क में चल रहे टाइगर प्रोजेक्ट को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। चर्चा के बाद सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है टाइगर सफारी के लिए शीघ्र प्रिंसिपल अप्रूवल शीघ्र मिल जाएगा एवं जल्द से जल्द इसका डीपीआर तैयार करके आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है कि टाइगर सफारी प्रोजेक्ट शिवपुरी के लिए पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जिसके लिए सांसद डॉक्टर के पी यादव सतत प्रयास कर रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M