खाद्यान्न उठाव कार्य में रुचि न लेने पर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक की दो वेतन वृद्धि रोकी - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने खाद्यान्न उठाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रूचि न लेने पर विकासखण्ड कोलारस के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की है।

जिला पंचायत में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की प्रभारी अधिकारी सीमा उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। शासन के निर्देशानुसार माह जनवरी 2022 से खाद्यान्न का उठाव प्रत्येक माह में निश्चित समय-सीमा में शत-प्रतिशत किया जाना आवश्यक है।

इसके उपरांत भी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री जी.एस.गोलिया द्वारा माह जनवरी के साथ-साथ माह फरवरी एवं मार्च 2022 के खाद्यान्न उठाव में रूचि न लिए जाने के कारण एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना किए जाने पर म.प्र.सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत आपकी दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभावी से रोकी जाने की कार्यवाही की गई है।
G-W2F7VGPV5M