रामप्रसाद ने घूरे को लेकर हुए विवाद मे पिता पुत्र पर किया कुल्हाड़ी से हमला - Shivpuri News

NEWS ROOM
रन्नौद।
खबर रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माडा गणेशखेडा से आ रही है जहां घूरा भरने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में गांव के आदिवासी युवक ने पिता—पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया, जिसमे पिता पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार महेश पुत्र बैजनाथ लोधी उम्र 50 साल निवासी माडा गणेशखेडा ने बताया की वह बीती शाम करीब 6:30 बजे अपने ट्रैक्टर ट्राली में लडके श्रीराम के साथ खेत में खाद डालने के लिए घूरे को ट्रेक्टर ट्राली मे भर रहा था, तभी गांव का रामप्रसाद आदिवासी हाथ में कुल्हाडी लिए आया और बोला कि तुम यहां से घूरा भरकर नहीं ले जाओगे। जिसके बाद विवाद इतना बढ गया कि रामप्रसाद आदिवासी मुझे व मेरे लडके को गाली देने लगा जब गाली देने से मना किया तो कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
G-W2F7VGPV5M