Shivpuri Good News: कोटा-इटावा ट्रेन 21 से शुरू होगी, शिवपुरी से इन ट्रेनों में शुरू हुई जनरल टिकट की सुविधा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोविड-19 के चलते‎ कोटा-इटावा ट्रेन रेलवे‎ ने बंद कर दी थी‎ भास्कर संवाददाता। शिवपुरी‎ रेलवे विभाग ने कोटा-इटावा‎ एक्सप्रेस ट्रेन वापस चालू करने के‎ आदेश जारी कर दिए हैं। यह ट्रेन 21‎ मई की रात कोटा से चलकर गुना होते‎ हुए 22 मई की सुबह 6:50 बजे‎ शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसके‎ बाद ग्वालियर होते हुए इटावा रवाना‎ होगी। इसके अलावा गुना की ओर‎ जाने वाली चार यात्री रेल गाड़ियों में‎ रेलवे ने जनरल टिकट 19 मई से‎ चालू कर दिए हैं।‎ कोरोना महामारी की पहली लहर‎ के चलते कोटा-ईटावा एक्सप्रेस ट्रेन‎ को रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था। ‎ ‎

हालात सामान्य होने से पहले ही दूसरी ‎ लहर आ गई। तीसी लहर से राहत के‎ बाद रेलवे दो साल बाद फिर से इस‎ ट्रेन को चालू कर रहा है। कोटा-इटावा ‎गाड़ी चालू होने से रेल यात्रियों को‎ सुविधा होगी। इस ट्रेन को लेकर रेलवे‎ ने आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रेन 21‎ मई की रात से चालू की जा रही है।‎

अमृतसर व कोटा‎ ट्रेन में जनरल टिकट नहीं‎
शिवपुरी से गुना की ओर जाने‎ वाली चार ट्रेनों में जनरल टिकट‎ की सुविधा चालू हुई है। जबकि‎ अमृतसर-इंदौर ट्रेन और कोटा‎ इटावा का जनरल टिकट फिलहाल‎ चालू नहीं किया है। वहीं शिवपुरी‎ से ग्वालियर की ओर जाने वाली‎ किसी भी ट्रेन में अभी जनरल‎ टिकट सेवा शुरू नहीं की है।‎

गुना की ओर जाने वाली इन चार‎ ट्रेन जिन्हें जनरल टिकट कटने लगे‎
ग्वालियर-रतलाम: सोमवार,‎ मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार‎
भिंड-रतलाम गाडी:शनिवार,‎ रविवार और बुधवार‎
ग्वालियर-पूना:शनिवार‎
झांसी-बांद्रा:रविवार व सोमवार‎
G-W2F7VGPV5M