पत्रकार बंधु जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं: SDM दिनेश चंद्र शुक्ला - karera News

NEWS ROOM
करैरा।
जिले के करैरा नगर के मध्य स्थित मधुर मिलन पैलेस में पत्रकार और साहित्यकारों द्वारा देवर्षि नारद जी के प्राकट्योत्सव दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया ,सर्वप्रथम भारत माता व देवर्षि नारद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी दिनेश चन्द्र शुक्ला, अध्यक्षता संपादक ब्रजेश पाठक व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु दयाल शर्मा व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रह्मेन्द्र गुप्ता थे।

अतिथि सम्मान एवं वक्तव्य के पश्चात पत्रकारिता जगत के उक्त समारोह में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के वरिष्ठ पत्रकार, उप संपादक,फोटो पत्रकार, स्तंभ लेखक, शिक्षाविद,साहित्यकार, युवा, विद्यार्थी एवं पत्रकारिता में रूचि रखने वाले लोग सम्मिलित हुए,पत्रकारों का सम्मान सॉल व कलम डायरी भेंट कर किया गया ।

प्रभु दयाल शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवर्षि नारद ब्रह्मा जी के मानसपुत्र व भगवान नारायण के परम भक्त थे ,पत्रकार अपनी विश्वसनीयता ,निर्भीकता के साथ कार्य करे तो निश्चित ही देश का विकास होगा,आज का समय राष्ट्रवाद का समय है, पत्रकार राष्ट्रवादी विचारों को अपनी कलम की ताकत देकर जन-जन तक पहुँचाए।

ब्रह्मेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकार बंधु सत्य को समाज के सामने लाने का प्रयास करते हैं ,किसी भी घटना की जानकारी प्रशासन से पहले पत्रकारों तक पहुँच जाती है ,जिससे यह सिद्ध होता है कि पत्रकारों ने जनता का विश्वास जीता है वही अनुविभागीय अधिकारी दिनेश चन्द्र शुक्ला ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह विभाग कार्यवाह राजेश गोयल ने कहा कि आज का दिन नारद जी की कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है,हमें अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए, नारद जी ने तीनों लोकों में संदेश वाहक का कार्य किया,वे धर्म,न्याय,व्याकरण,ज्योतिष के अखण्ड ज्ञाता थे,

पत्रकार बंधु हर सम और विषम परिस्थितियों में देश हित में कार्य करते हैं हमें अपने इतिहास से सीखना चाहिए कि हमारे पूर्वज कितने महान थे,हमें उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर शर्मा द्वारा किया व उन्होंने कहा कि पत्रकारिता राष्ट्र हित में की जाए,इस कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता ने किया।
G-W2F7VGPV5M