मदद के बहाने भाजपा नेता अजीत जैन का ATM बदलकर 25 हजार की ठगी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी‎। बीते रोज किसी अज्ञात ठग ने मदद के बहाने भाजपा‎ नेता का एटीएम कार्ड बदलकर 25‎ हजार रुपए निकाल लिए हैं। घटना में‎ चौंकाने वाली बात यह है कि भाजपा‎ नेता अजीत जैन ने अपने कार्ड से‎ दिन में सिर्फ 20 हजार रु. कैश‎ निकालने की लिमिट करवाई है।‎ लेकिन ठग ने एटीएम से तीन मिनिट‎ में ही 25 हजार रुपए पार कर दिए।‎ यही नहीं मशीन स्क्रीन पर पिन दर्ज‎ करते वक्त स्टार की जगह नंबर‎ दिखाई दिए। यानी ठग शातिर है और‎ ठगी में किसी गैजेट का इस्तेमाल‎ किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने‎ केस दर्ज कर मामला ठग की तलाश‎ शुरू कर दी है।‎

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य‎ अजीत जैन का कहना है कि उनका‎ बैंक ऑफ बड़ौदा खाते पर डेबिट‎ कार्ड है। 30 अप्रैल को दिन में‎ 10:40 बजे बैंक पहुंचा तो कैश नहीं‎ थे। इसलिए एटीएम से कैश निकालने‎ की कोशिश की। कार्ड ठीक से काम‎ नहीं कर रहा था तो पीछे खड़े युवक‎ ने बातों में उछला लिया और मदद के ‎ ‎ बहाने एटीएम ले लिया। युवक ने‎ मशीन में कार्ड स्वैप किया और फिर ‎ ‎ बोला कि अपना पिन नंबर दर्ज कर‎ दें।

अजीत जैन ने बताया कि लंबे‎ समय से देखता आ रहा था कि पिन‎ नंबर दर्ज करने पर मशीन स्क्रीन पर ‎सिर्फ स्टार दिखते थे, लेकिन पहली‎ बार पिन के अंक स्क्रीन पर नजर‎ आए। तुरंत कुछ नहीं समझ पाया।‎ इसी दौरान ठग ने एटीएम कार्ड बदल ‎ ‎ लिया। इसके बाद ठग वहां से चला‎ गया। कार्ड पर मैंने भी गौर नहीं‎ किया।‎

मैसेज आने के 4 मिनट में‎ कार्ड ब्लॉक व खाता होल्ड‎ कराया‎ बदमाश ने भाजपा नेता का कार्ड‎ कब बदल लिया, उनकाे भनक‎ तक नहीं लगी। अजीत जैन बताते‎ हैं कि 11:06 बजे और 11:07‎ बजे 10-10 हजार रु. के दो और‎ 10:08 बजे 5 हजार रु. का एक‎ ट्रांजेक्शन हुआ। इस तरह ठग ने‎ कुल 25 हजार रु. निकाले। बैंक‎ से पता कराया तो झांसी तिराहा‎ शिवपुरी स्थित यूको बैंक के‎ एटीएम से पैसे निकाले हैं।‎ मोबाइल पर मैसेज आते ही तुरंत‎ कार्ड ब्लॉक कराया और शाखा में‎ बात करके खाते पर होल्ड लगवा‎ दिया। खाते से ज्यादा रकम नहीं‎ कट पाई।‎
G-W2F7VGPV5M