शिवपुरी। शिक्षा को लेकर अपने परिजनों और शिक्षकों के मार्गदर्शन में गीता पब्लिक स्कूल में अध्ययन करने वाले होनहार बेटे छोटे राजा गुर्जर पुत्र शिवराम गुर्जर निवासी शिवपुरी ने एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वी में शामिल होकर सर्वाधिक 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम प्रदेश मे रोशन किया है।
अपनी इस उपलब्धि पर छोटे राजा ने बताया कि उसने यह लक्ष्य अपने परिजनों और शिक्षकों के मार्गदर्शन मे निरंतर शिक्षा अध्ययनरत रहकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया है। छात्र का कहना है कि वह सभी के प्रति कृतज्ञ है कि आज 10वी में उसने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्र की इस उपलब्धि पर उसे परिजनों और मित्रों की ओर से मिलने वाली बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए