गेहूं की पराली में आग लगाते ही आ गई आंधी, 5 घर आग ने चपेट लिए, बमुश्किल पाया आग पर काबू - karera News

NEWS ROOM
करैरा।
खबर जिले के करैरा अनुविभाग के मछावली गांव की है। जहां बीते रोज एक किसान को गेंहू की पराली में आग लगाना महंगा पड़ गया। जैसे ही किसान ने पराली में आग लगाई वैसे ही आंधी आ गई और यह आग भूसे के कूप तक जा पहुंची। देखते ही देखते यह आग रौद्र रूप में आ गई और इस आग ने गांव के 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी। करैरा से फायर बिग्रेड पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। परंतु आग नहीं बुझी तो शिवपुरी से एक और फायर बिग्रेड को बुलाया। तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार कल शाम मौसम खराब हो रहा था। तभी ग्राम मछावली में एक किसान ने अपने खेत में गेंहू की पराली में आग लगा दी। जैसे ही आग लगाई तेज आंधी आ गई। इस आंधी से आग फैल गई और पास ही लगे भूसें के कूप तक जा पहुंची। भूसे के कूप ने आग पकड ली और फिर तेज लपटों के बीच यह आग गांव की तरफ बढ़ने लगी। इस आग ने गांव में पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बुमिश्कल फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने इस मामले में किसानों के घरों में हुए नुकसान का आंकलन कर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।
G-W2F7VGPV5M