थीम रोड पर नियम के ब्रेक: 30 की रफ्तार को किया 40 तक, ट्रैफिक पुलिस ने PWD से बातचीत के बाद निर्णय‎- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी शहर से निकला एनएच 3 को 2 लेन से 4 लेन में कन्वर्ट किया हैं। इस रोड का नाम थीम रोड रखा गया हैं,इसे शहर के मुख्य विकास के फोटो गैलरी में अक्सर शामिल किया जाता हैं,लेकिन इस शानदार चमचमाती रोड पर नियमों के ब्रेक लगने के कारण जनता में रोष हैं।

इस रोड के बनने के बाद वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। गुना‎ बायपास चौराहे से ककरवाया फोरलेन‎ तिराहा और ग्वालियर बायपास चौराहे‎ से कठमई फाेरलेन तिराहे तक स्पीड‎ लिमिट 30 किमी प्रति घंटे थी,अगर आपकी गाडी इससे अधिक रफ्तार से चलती मिली तो आपका चालान कटना पय था इससे जनता में नाराजगी देखी जा रही थी। लेकिन अब इस रोड पर 10 किमी की रफ्तार बडा दी गई है। अर्थात आप अपनी वाहन को अब इस रोड पर 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हो।

लोक निर्माण विभाग ने थीम रोड के‎ दोनों बायपास चौराहों से बाहर जाने‎ वाले रास्तों पर गाड़ियों की स्पीड‎ लिमिट 30 किमी प्रति घंटे निर्धारित कर‎ दी। ट्रैफिक पुलिस ने मई 2022 में‎ स्पीड लिमिट ज्यादा होने पर गाड़ियों‎ की चालानी कार्रवाई शुरू कर दी।‎ स्पीड लिमिट 30 किमी बहुत कम‎ बताकर वाहन चालकों ने आपत्ति दर्ज‎ कराई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने‎ पीडब्ल्यूडी से विचार विमर्श करने के‎ बाद स्पीड लिमिट 10 किमी और‎ बढ़ाकर 40 किमी प्रति घंटा करने का‎ निर्णय लिया है। सोमवार से स्पीड‎ लिमिट अब 40 किमी प्रति घंटे हो‎ जाएगी। अब यदि स्पीड लिमिट 40‎ किमी से पार निकली तो चालान‎ काटना लाजमी है।‎

यह करना चाहिए था प्रशासन को

मेडिकल कॉलेज से ट्रैफिक बढ़ना शुरू हो जाता हैं,और गुना बाईपास तक रहता है,यह प्रशासन को रफ्तार पर ब्रेक लगाना चाहिए था। इसके बाद,चमचमाती रोड पर अगर समय की बचत नही होगी तो यह रोड फिर किस काम की।

इनका कहना हैं
गाड़ियों की स्पीड‎ लिमिट बढ़ा दी है‎ कुछ लोगों ने थीम रोड‎ पर एसपी साहब से स्पीड‎ लिमिट बढ़ाने की मांग‎ रखी थी। पीडब्ल्यूडी से‎ बातचीत के बाद गाड़ियों‎ की स्पीड लिमिट बढ़ाकर‎ सोमवार से 40 किमी कर‎ दी है। यदि इससे ज्यादा‎ स्पीड मिलती है तो‎ गाड़ियों को चालान‎ काटेंगे।
रणवीर‎ सिंह यादव, थाना‎ प्रभारी, ट्रैफिक थाना‎ शिवपुरी‎
G-W2F7VGPV5M