सेन समाज के 30वें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 नव दाम्पत्य जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सेन समाज द्वारा 30वें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन लुधावली स्थित 72 बीड़ी वालों के गोदाम पर बड़े धूमधाम और उत्साह उल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें 20 नव दाम्पत्य जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में सेन समाज के समाज बन्धुजन मौजूद रहे। सेन समाज द्वारा सम्मेलन का शुभारंभ सेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद बड़ी धूमधाम से सभी जोड़ों की बारात रवाना हुई।

बारात पहुंचने पर टेंटों में तोरण व वरमाला की रस्म हुई। इसके बाद जोड़ों का पारिग्रहण संस्कार कराया गया। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रिंकू सैन ने बताया कि सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी त्रिलोकचंद अग्रवाल (बल्लू भैया), समाजसेवी रामकुमार शिवहरे, जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम रावत व विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन उपस्थित रहेे। वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता रमेश सेन ठर्रा वाले ने की। सम्माननीय अतिथि एवं पदाधिकारी जनों के द्वारा वर - वधू को मंच पर बुलाकर आशीर्वाद प्रदान व उपहार भेंट किए।

आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं मे लगे समस्त सेन समाज एवं विवाह समिति के कार्यकर्ता धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया,जिन्होंने पूर्ण तत्परता व निष्ठा से इस पावन पुनीत कार्य को सफल बनाया। हम आभारी है समस्त वर वधु व परिवार जनों के जिन्होंने समाज को दिशा देने के लिए खोखले दिखावे व आडंबर को दरकिनार करते हुए सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन मे शरीक होकर एक दूजे का हाथ थामा।

इस अवसर पर सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रमेश सेन ठर्रा वाले, सरवन सेन, धन्नू सेन, राजू सेन टेशन वाले, सुरेश सेन, सीताराम सेन, मातादीन सेन, शिवदयाल सेन, गोविंद सेन, भगवान लाल सेन, मनीष सेन, ब्रम्हानंद सेन, ललित श्रीवास, दिल्लन सेन, राकेश सेन, नरेंद्र सेन, अशोक सेन , लालचंद सेन , गोविंद सेन, महेन्द्र सेन, हाकिम सेन, संतोष सेन, रामनिवास सेन, गौरव सेन एवं सेन समाज मौजूद रही।
G-W2F7VGPV5M