बिजली कटौती: अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने एक ही रात 3 घरों को बनाया निशाना, 5.83 लाख की चोरी‎ - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस‎ अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के सिंघारई गांव में बिजली ‎कटौती का फायदा उठाकर बदमाश दो घरों‎ के ताले तोड़कर घुस गए। कटर से कुंदे‎ काटकर बदमाश 47 हजार कैश, 10 तौला‎ सोना व 800 ग्राम चांदी के गहनों चुराकर‎ ले गए हैं।

चाेरी गए सामान की कीमत 5.83 ‎ ‎ लाख आंकी जा रही है। वहीं तीसरे घर का बदमाशों ने जैसे ही ताला तोड़ा, परिवार के‎ सदस्य जाग गए और बदमाश भाग निकले।‎ पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की‎ छानबीन शुरू कर दी है।‎

सिंघारई निवासी शिवराज सिंह पुत्र‎ भैयालाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि‎ रविवार की सुबह 5 बजे नींद खुली और‎ उठकर देखा तो घर का पिछला गेट खुला‎ था। अंदर कमरे में पहुंचा तो बक्सा गायब‎ था और अलमारी का लॉक टूटा था। बक्से‎ में चांदी की पायल, तोड़िया, बैजना, पट्टे व‎ सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, नथ, बेंदा, पांच‎ अंगूठियां व 40 हजार रुपए कैश रखा था।‎ वहीं गांव में भरत सिंह पुत्र सरदार सिंह‎ यादव के घर से भी चोरी हुई है।

बदमाश घर‎ के पीछे मोबाइल टॉवर के जरिए घर में घुस‎ आए। बदमाश कमरे से सोने का मंगलसूत्र,‎ चार अंगूठियां, चांदी की छड़ी व पायल‎ और 7 हजार रुपए कैश ले गए। बदमाश‎ कपड़े का बैग व सूटकेस भी ले गए, जिन‎ उनमें कपड़े रखे होने पर तालाब की पार पर‎ छोड़ गए हैं।‎

बिजली कटौती रहने से चोरों‎ को वारदात में आसानी हो रही‎ भरत सिंह के बेटे यशपाल ने बताया कि‎ रात 2 बजे तक वह जागते रहे। गांव में‎ बिजली कटौती रहने से अंधेरा रहता है।‎ कटौती के बाद चौक में जाकर सो गए।‎ अंधेरे का फायदा उठाकर चोर कब घर में‎ घुस आए, भनक तक नहीं लगी। वहीं‎ शिवराज सिंह के घर रात 12 बजे से 1‎ बजे के बीच चोरी की बात सामने आई है।‎
G-W2F7VGPV5M