शिवपुरी से ईसागढ़ जा रही बारातियों से भरी बस पलटी, 25 लोग घायल 1 की मौत- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पिपरसमा तिराहे पर सोमवार-मंगलवार की रात बारातियों से भरी बस पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घटना की वजह चालक को नींद का झोंका आना बताया जा रहा है जिससे बस जब ब्रेकर पर आई तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ईसागढ़ के रहने वाले बलवीर जाटव पुत्र जगन्नाथ जाटव की बारात सोमवार को शिवपुरी के सिरसौद आई थी। यहां शादी के बाद विदाई करवाकर सुबह 3:30 बजे वापस लौट रहे थे बाराती भी बस में सवार हो गए और ईसागढ़ जाने लगे। सुबह 4 बजे के करीब जब बस क्रमांक MP33P1008 पिपरसमा तिराहे पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलट जाने से सवार बारातियों में कोहराम मच गया और समझ ही नहीं आया कि यह हादसा कैसे घटित हो गया। बस पलटने के बाद सवार जैसे—तैसे बाहर निकले और फंसे हुए लोगों को भी बाहर निकाला। घटना में करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और कमल किशोर निवासी शेमरखेड़ी की मौत हो गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया

बाराती बोले, सब सो रहे थे, जब गाड़ी पलटी तब पता लगा
बस में सवार बाराती गोपीलाल जाटव ने बताया कि कल ईसागढ से बारात आई थी। शादी की थकान हो जाने के कारण सभी बाराती बस में आकर सो गए थे। हमें तो तब पता चला जब बस पलट गई और उसमें चीख—पुकार मचने लगी। गोपीलाल का कहना है कि बस चालक या तो शराब के नशे में था या फिर उसे नींद आ गई थी। घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए तथा एक की मौत हो गई है।

घटना में यह हुए घायल
बस पलटने से उसमें सवार बाराती शाहिल जाटव पुत्र अशोक जाटव 11 वर्ष निवासी पिछोर, महेश पुत्र फूलसिंह जाटव 36 वर्ष निवासी बेहरिया ईसागढ़, पूरनसिंह पुत्र तोरनसिंह 38 वर्ष निवासी रूपनगर ईसागढ़, रामसिंह पुत्र सोटरिया जाटव 31 वर्ष, जीवनलाल पुत्र रतनलाल अहिरवार निवासी सेमरखेड़ी, रामप्रसाद पुत्र तोरनसिं जाटव, शिवापुत्र पूरनसिंह जाटव 10 वर्ष, साची पुत्री अशोक जाटव 14 वर्ष, थानसिंह पुत्र प्रतापसिंह 47 वर्ष, शिवा पुत्र करन जाटव 11 वर्ष, बारेलाल पुत्र सुक्खा 55 वर्ष, दिनेश अहिरवार पुत्र कमलकिशोर, गंगाराम पुत्र कुंजलाल 48 वर्ष, नीमसिंह जाटव पुत्र भरगूराम 50 वर्ष, साक्षी जाटव पुत्र अशोक 12 वर्ष, राजेंद्र पुत्र रमेश जाटव, गोपीलाल जाटव, राजेंद्र जाटव पुत्र हरीसिंह, गोरेलाल जाटव, रामदयाल पुत्र रत्ना 40 वर्ष सहित अन्य बाराती घायल हो गए।
G-W2F7VGPV5M