सूदखोरी के मामले में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सहित 2 पर FIR , 33 के बदले 45 लाख दिए अभी भी 27 बकाया - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाने से आ रही हैं कि पिछोर थाने में 2 सूदखोरों पर मामला दर्ज किया हैं। यह मामला एसपी शिवपुरी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ हैं,पीड़ित दुकानदार ने एसपी को एक आवेदन सौंपा था कि उसने सूदखोरों ने कर्ज लिया था जितना उनसे लिया उससे अधिक दे दिया था फिर लाखों रुपए बकाया हैं वह उसे अब जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं भयभीत दुकानदार ने एसपी को 9 सूदखोरों का हिसाब भी सौंपा।

फरियादी विनोद पुत्र सीताराम नीखरा निवासी रेंज‎ ऑफिस के पास पिछोर की रिपोर्ट पर पिछोर थाना पुलिस ने‎ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामकुमार रहोरा और लखन‎ लखेरा पुत्र किशोरी लाल निवासी पिछोर के खिलाफ‎ अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है।

विनोद का‎ कहना है कि रामकुमार रहोरा से 4 जून 2018 को 2 लाख‎ रुपए चप्पल व जूता माल खरीदने के लिए 7% प्रति‎ सैंकड़ा के हिसाब से कर्ज लेना तय हुआ था। किश्तों में‎ 3.10 लाख रुपए नगद चुकता कर दिए है। लेकिन अभी‎ भी मुझसे 90 हजार रुपए की मांग की जा रही है। मेरा‎ चैक रखे है और मुझे घर व दुकान पर आकर बंदूक से‎ जान से मारने की धमकी दी।

इसी तरह 29 मार्च 2017‎ को लखन लखेरा पुत्र किशोरी लाल निवासी पिछोर से‎ व्यवसाय के लिए 5.45 लाख रुपए उधार लिए थे।‎ जिसका 5% प्रति सैंकड़ा के हिसाब से 9.50 लाख रुपए‎ चुकता कर चुका हूं। लेकिन आज भी 5.50 लाख रुपए‎ की मांग की जा रही है। मेरे दो चेक व 190 ग्राम सोने के‎ जेवर अपने पास बंधक रखे है।‎

बंदूक लेकर धमकी देने आया पूर्व‎ उपाध्यक्ष, जान से मारने की धमकी दी‎

विनोद नीखरा का कहना है कि रामकुमार रहौरा 10‎ मई 2022 को बंदूक लेकर आया और‎ गालियां देते हुए बोला कि तूने अगर पैसे नहीं‎ दिए तो जान से मार दूंगा। सुबह 10:45 बजे‎ बेटे ने आकर बचाया और जाते हुए धमकी‎ देकर गया कि मुझे एक माह के अंदर पैसे दे‎ देना। इसी तरह लखन ने 15 मई 2022 को‎ दुकान पर आकर धमकी दी कि मुझे 5.50‎ लाख रुपए नहीं दिए तो मकान में ताला‎ लगाकर तुझ पर चेक बाउंस का केस लगा‎ दूंगा और जेल भिजवा दूंगा। पीड़ित का कहना‎ है कि उसको बेटी की शादी करनी है। लेकिन‎ सूदखोरों की वजह से शादी नहीं कर पा रहा।‎

यह है सौंपी है लिस्ट,पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को

जगदीश सिंह यादव पिछोर कर्ज लिया 7 लाख इसके बदले में 9 लाख रूपया चुका दिया अब शेष राशि 7 लाख, जगदीश पाठक पिछोर कर्ज लिया 5 लाख चुका दिया 7.50 लाख अभी शेष 6 लाख,रामकुमार रहौरा पिछोर कर्ज लिया 5 लाख ओर चुका दिया 3.10 लाख शेष राशि 90 हजार,मिथुन खटीक कर्ज लिया 2 लाख चुका दिया 3.70 लाख शेष राशि 1.10 लाख,महेश रहोरा पिछोर कर्ज लिया 1.70 लाख रकम चुकाई 2.50 लाख अभी भी बाकी रकम 3 लाख,भरत लोधी पिछोर से कर्ज लिया 3 लाख चुका दिया दोगुने से अधिक चुका दिया 6.50 लाख इसके बाद भी 1.50 लाख अभी मांगी जा रही हैं।

इसी प्रकार लखन लखेरा पिछोर उधारी पर रकम ली 5.45 लाख अभी तक दे दिए हैं 9.50 लाख अभी भी बकाया हैं, 5.50 लाख और रफीक खान पिछोर कर्ज लिया 1.10 लाख चुका दिया 2 लाख मांगी जा रही हैं 1.50 लाख, इस प्रकार जूता चप्पल के व्यवसाई ने 33.25 लाख रुपए कर्ज लिया हैं और बदले में 45.3 लाख रूपया चुका दिया हैं और सूदखोरों का अभी भी 27.7 लाख बाकी है।
G-W2F7VGPV5M