बैराड़। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गिरवानी गांव से आ रही है। जहां बीते रोज अपने भाई की शादी में शामिल होने आई एक 24 वर्षीय महिला अपने एक साल के बच्चे को लेकर गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पीड़ित पति ने पुलिस थाना गोवर्धन में की। जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार प्रीति उम्र 24 साल पत्नी सतेंद्र निवासी चेंटीखेड़ा पहाड़गढ़ मुरैना अपने भाई की राहुल की शादी में गिरवानी आई थी। प्रीति एक साल के बेटे के संग 14 मई को इलाज कराने की कहकर आॅटो से गिरवानी से बैराड गई थी। परंतु उसके बाद वह लौटकर नहीं आई। इस मामले की शिकायत पति सतेन्द्र ने गोवर्धन थाने में की। जहां पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।