Shivpuri News- नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला: विकासखण्ड स्तर पर किया जा रहा है आयोजन, देखें कब कहां होगा आयोजन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के सभी विकासखंडों मे निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह निःशुल्क स्वास्थ्य मेला 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा, 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियांधाना, 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस, 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर, 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर, 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी एवं 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाड़ा में आयोजित किए जाएगें।

स्वास्थ्य मेला में बनाया जाएगा डिजीटल हेल्थ कार्ड

विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला स्थानीय नागरिक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर लेकर आए। स्वास्थ्य कार्ड के बनने के बाद हितग्राही की बीमारी, जांच एवं उपचार की पूर्ण जानकारी इस कार्ड में होगी। प्रदेश एवं देश में कही भी जाने पर वहां के चिकित्सक द्वारा देखी जा सकती है।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र परिवार संबल योजना कार्डधारक हो, खाद्यान्न पात्रता पर्ची(ई राशन कार्ड) धारक परिवार, पात्रता-सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 में सम्मिलित हो। आवश्यक दस्तावेजों में परिवार समग्र आईडी अथवा राशनकार्ड तथा फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र लाना होगा।
G-W2F7VGPV5M