खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन एवं समूह में कार्य करना एवं लगन सिखाता हैं: कलेक्टर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी फिजिकल कॉलेज में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अतिथि के रूप में शामिल हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजन सचिव निखिल चौकसे ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शिवपुरी में खेल के प्रति लोगों की जागरूकता को और बढ़ाना एवं उनको सम्मानित करना है। जिससे शिवपुरी जिले में खेल गतिविधियो का संचार तेजी से बढ़े। इसी क्रम में सबसे पहले शिवपुरी फिजिकल कॉलेज में कराटे एवं फुटबॉल के लगभग एक सैकड़ा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

तब उनका उत्त्साह दुगना हो गया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं एथलेटिक कोच जगदीश मकवाना, शकील खान फुटबॉल कोच एवं हितेंद्र सिंह दान्दे कराटे कोच को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद अतिथियों द्वारा ग्राउंड में पहुंचकर पुलिस ट्रेनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं उनके कोच मोनू रजक एवं श्री लोधी को और उच्च तकनीक से प्रशिक्षण देने की सलाह दी।

श्री कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा एक फुटबॉल खिलाड़ी को जूते भेंट किए गए जिसे लेने वह स्वयं उपस्थित नहीं हो सका इसलिए वह जूते उसके प्रशिक्षक एवं प्राचार्य मकवाना को भेंट किए गए। इससे खेल में कुछ हद तक उसे सहयोग प्राप्त हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय से श्री आरके सिंह, श्री सलामत खान उपस्थित थे। अंत में आभार श्री निखिल चौकसे द्वारा व्यक्त किया गया।
G-W2F7VGPV5M