कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में कल एक नवविवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय विवाहित महिला भारती पत्नी सुनील धाकड़ ने कल फांसी लगा ली। महिला के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है तथा पुलिस को ज्ञापन दिया है।