शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के शक्तिपुरम कॉलोनी में रहने वाली एक युवती सुमन शर्मा की फेसबुक आईडी किसी अज्ञात हैकर्स ने हैक कर ली और उसी फेसबुक आईडी की सहायता से इंस्टाग्राम पर भी एक फेक आईडी बना ली और फेसबुक से फोटो निकालकर उस पर अपलोड कर दिए। जिसकी जानकारी पीडि़ता को लगी तो उसने घटना की शिकायत एसपी राजेश सिंह चंदेल के पास जाकर की। जिस पर एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए।
पीडि़ता सुमन शर्मा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी फेसबुक पर सोना शर्मा के नाम से आईडी है। जिसे किसी ने हैक कर लिया है और इसी आईडी की सहायता से इंस्टाग्राम एक फेक आईडी तैयार कर ली। हैकर्स ने फेसबुक से उसके फोटो निकालकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए हैं। साथ ही फेसबुक आईडी से लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं। उसे डर है कि उसकी फेसबुक आईडी का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए तुरंत ही इस पर कार्रवाई की जाए।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए