शिवपुरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने ऐसे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है जो स्मैक की कालाबाजारी कर रहे थे। युवक से स्मैक जब्त की हैं जिसकी कीमत 2.60 लाख रु बताई जा रह हैं। पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़े गए युवकों पर मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया को सूचना मिली कि तीन युवक स्मैक के साथ अलग स्थान पर खड़े है जिसके बाद टीआई तीन अलग-अलग टीमें बनाई। जिसमें एक टीम की कमान एसआई दीपक पलिया दूसरी टीम की कमान एसआई सुमित शर्मा और तीसरी स्वंय टीआई सुनील खेमरिया कि टीम ने दबिश दी।
पुलिस ने दीपक उम्र 21 साल पुत्र कैलाश कुशवाह निवासी लालमाटी शिवपुरी से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। फतेहपुर चौराहे से रॉकी उम्र 35 साल पुत्र सुगनचंद्र बंसल निवासी कृष्ण पुरम कॉलोनी को 8 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है।
इसी तरह अमित शर्मा उम्र 30 साल पुत्र नरेश शर्मा निवासी नवाब साहब रोड को नवाब साहब रोड तिराहे से 8 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। तीनों युवकों से कुल 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत 2.60 लाख रु. आंकी जा रही है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए