लूट के मामले में फरार शिक्षक इकबाल मोहम्मद की तलाश में पुलिस: छापे मार रही है पुलिस - Shivpuri News

शिवपुरी। रास्ता रोककर शिक्षक से मारपीट व लूट करने के मामले में पोहरी जनपद के बटकाखेड़ली स्कूल के शिक्षक इकबाल मोहम्मद की तलाश में श्योपुर पुलिस जुटी हुई है। पुलिस को उक्त शिक्षक न तो अपने घर पर मिल रहा है, नहीं स्कूल में। दरअसल, 17 फरवरी को श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के निवासी व सरकारी स्कूल के शिक्षक रामनिवास गौड़ पर उस समय कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जब वह अपने घर से निकलकर बीईओ आफिस जा रहे थे।

बाइक पर जा रहे शिक्षक रामनिवास गौड़ को पोहरी निवासी इकबाल मोहम्मद पुत्र पोदीना खान ने अपने साथियों जफर खान, नासिर खान, आमिर खा, आबिद खा, इमरान खा व दो अन्य के साथ मिलकर घर लिया और मारपीट कर सोने की चेन लूट ली थी। इस मामले में विजयपुर थाने में आदिवासी मलकाखेड़ली स्कूल के शिक्षक इकबाल मोहम्मद सहित अन्य लोगों पर लूट, डकैती, बलवा जैसी धाराओं में केस दर्ज है।

इस मामले में विजयपुर थाना प्रभारी सोहनपाल सिंह का कहना है, कि शिक्षक इकबाल मोहम्मद का नाम जांच के बाद जुड़ा है, एफआईआर के बाद से वह फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम अब तक दो बार पोहरी व अन्य स्थान पर दबिश दे चुकी है, पर आरोपित शिक्षक इक़बाल मोहम्मद हाथ नहीं लगा।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए