आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त: 7 समूहों को कारण बताओ नोटिस - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास विभाग नरवर अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का श्री दिनेश चंद्र शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में श्री रविरमन पाराशर परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है।

सेक्टर पर्यवेक्षकों के निरीक्षण में पिछले छः माह से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण कडी कार्यवाही करते हुए श्रीमती रीना राजपूत आंगनबाडी कार्यकर्ता ग्राम खोड बावड़ी की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही योजनाओं का विधिवत संचालन न करने के कारण 30 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 3-3 दिवस का मानदेय राजसात करने की कार्यवाही की गई है।

सेक्टर पर्यवेक्षकों के निरीक्षण दौरान समय पर हितग्राहियों को अच्छी गुणवत्ता का अथवा नाश्ता खाना वितरण नहीं किये जाने के कारण आदर्श स्व सहायता समूह सीहोर, कमल स्व सहायता समूह दावर अली, माँ रतनगढ़ वाली कारोवाह, अवंतीबाई स्व सहायता समूह टौरिया खुर्द, सरस्वती स्व सहायता समूह कल्याणपुर, जय माता दी स्व सहायता समूह पपरेडू, लखेश्वरी स्वसहायता समूह दिहायला, बंदे मातरम स्व सहायता समूह काशीपुर के समूहों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। उक्त समूहों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उक्त समूहों की 15-15 दिवस की राशि राजसात करने की कार्यवाही की गई है।

परियोजना अधिकारी नरवर श्री रविरमन पाराशर द्वारा बताया गया है कि जो भी स्व सहायता समूह बच्चों के खाना-नाश्ता वितरण में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
G-W2F7VGPV5M