रोजगार दिवस पर मिली धनराशि से भरत और राजेश बढ़ाएंगे अपना व्यवसाय - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रोजगार दिवस कई लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों के व्यवसाय को और बढ़ाने में भी सहायक साबित हो रहे हैं। आज के रोजगार दिवस के कार्यक्रम में शिवपुरी शहर के निवासी भरत अग्रवाल और राजेश शिवहरे को भी उनका व्यवसाय बढ़ाने के लिए लोन दिया गया है।

न्यू ब्लॉक निवासी भरत अग्रवाल कपड़े का व्यवसाय करते हैं। उन्हें स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार रुपए का लोन स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे वह अपना कपड़े का व्यवसाय बढ़ाएंगे। इसमे चार पांच लोगों को और जोड़ेंगे। ऐसे ही राजेश शिवहरे को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 20 हज़ार रुपये प्रदान किए गए हैं।

राजेश किराना दुकान संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि इस राशि से वह अपने किराना दुकान को बढ़ाएंगे। ऐसे ही कई हितग्राही हैं जो रोजगार दिवस कार्यक्रम में लाभान्वित हुए हैं और अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M