शिवपुरी में जीत की जश्न की प्रतियोगिता: भाजपा और आप आई आमने-सामने, पढ़िए क्या हुआ - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया है फिर चाहे वही भाजपा के हो या आम आदमी पार्टी के, उत्तर प्रदेश के साथ ही तीन राज्यों में भाजपा की जीत का जश्न मनाने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं आम आदमी पार्टी की पंजाब में बनी सरकार का जश्न मनाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के चौराहे पर एक दूसरे का सामने आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया।

माधव चौक शिवपुरी हमेशा से ही राजनैतिक पार्टियों के जश्न मनाने का सर्वाधिक प्रिय स्थल रहा है जहां आज जीत का जश्न मना रहे आम आदमी पार्टी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आमना सामना हो गया दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने की प्रतियोगिता प्रारंभ कर दी दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं जमकर एक दूसरे के सामने घूमते हुए जश्न मनाया बल्कि आतिशबाजी में एक दूसरे से अव्वल रहने के लिए जमकर पटाखे फोडे।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत के द्वारा पंजाब में आए परिणामों को आम नागरिक का चुनाव बताते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं में जीत की खुशी साफ देखी जा सकती है इसका जश्न मनाना तो हमारे लिए स्वाभाविक है।

वहीं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवनीत सैन ने बताया कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा चार राज्यों में सरकार बना रही है, हमारे कार्यकर्ताओं ने जश्न का माहौल है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी की दूरदृष्टि एवं नेतृत्व का ही परिणाम है कि भाजपा लगातार चुनावों में सफल हो रही है।
G-W2F7VGPV5M