स्मार्ट युग में देखिए शिवपुरी की स्मार्ट होली, लोग रूक रूक कर ले रहे हैं सेल्फी - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज होलिका दहन हैं,भारतीय संस्कृति का यह एक प्रमुख त्यौहार हैं होलिका दहन सादियो से होता चला आ रहा है। जैसे जैसे समय बदल रहा हैं वैसे ही त्योहारों का स्वरूप बदल रहा हैं। अभी तक आपने लकडी कंडो से बनी होली देखी होगी,लेकिन इस स्मार्ट युग में होली का स्वरूप में भी बदल गया।

यह भैरो बाबा उत्सव समिति की स्मार्ट इस होली हैं। इस होली में होलिका और भक्त प्रहलाद के स्वरूप को दिखाया गया हैं होलिका ने जिस तरह भक्त प्रहलाद का दहन करने के लिए अपनी गोद में लेकर बैठी थी उसी तरह इस होली में भी भक्त प्रहलाद होलिका की गोद में बैठे हैं

धर्मशाला रोड पर बनाई गई इस होली के साथ सैल्फी लेने की होड मच रही हैं जो भी राहगीर यहां से गुजर रहा हैं या वह मुड मुड कर देख रहा हैं या रूककर इस होली के फोटो खीच रहा है। भैरो बाबा उत्सव समिति हमेशा कुछ नया करने के लिए जाने जाती है। इस होली की विधिवत महिलाएं पूजा कर रही हैं मुहूर्त समय के हिसाब से इस होली का दहन भी किया जाऐगा।

असुर राजा की बहन होलिका को भगवान शंकर से ऐसी चादर मिली थी जिसे ओढ़ने पर अग्नि उसे जला नहीं सकती थी। होलिका उस चादर को ओढ़कर प्रह्लाद को गोद में लेकर चिता पर बैठ गई। दैवयोग से वह चादर उड़कर प्रह्लाद के ऊपर आ गई, जिससे प्रह्लाद की जान बच गई और होलिका जल गई
G-W2F7VGPV5M