बैराड। खबर बैराड थाने के अंतर्गत आने वाले कालामढ से आ रही है कि कालामढ में निवास करने वाली एक 21 साल की युवती घर से गायब हो गई है,परिजनों को संदेह है कि लडकी का मंगेतर ही उसे भगा कर ले गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी हैं।
फरियादी कल्ला पुत्र अंता रजक निवासी ग्राम बैचाई हाल पाल धर्मशाला कालागढ़ बैराड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी लड़की पूनम रजक उम्र 21 साल की सगाई सिरसौद गांव के नितिन रजक से कर दी थी। 27 मार्च की रात 8 बजे लड़की घर से बाजार की कहकर निकली और फिर वापस घर नहीं लौटी। नाते-रिश्तेदारी में तलाश किया तो कहीं भी पता नहीं चला। कल्ला को अपनी बेटी के गायब होने पर नितिन रजक पर संदेह है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए