बेटो को पिता के अवैध संबंधो का शक: महिला को बीच सडक लाठी डंडो से की मारपीट- karera News

करैरा। करैरा कस्बे में फूटे ताल के पास रहने वाली एक महिला को कस्बे के कुछ युवकों ने सिर्फ इसलिए सड़क पर लिटा-लिटा कर लाठी, लात-घूंसों से पीटा क्योंकि उन्हें शक था कि महिला और उनके पिता के अवैध संबंध हैं। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई तो पुलिस ने सिर्फ अदम चेक काट कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी। पीड़िता सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई

पीड़िता सलमा पत्नी शराफत खान के अनुसार 25 मार्च को दोपहर 12 बजे जब वह सामान लेने बाजार जा रही थी तो आरोपित शिवम खटीक, विकास खटीक व सोमवती खटीक, रामबाबू खटीक आए और उसका रास्ता रोककर बोले कि तूने हमारे पिताजी रामबाबू को रख-रखा है। पीड़िता के अनुसार, उसने उनको समझाने का प्रयास किया कि ऐसा कुछ नहीं है।

उन्हें कोई गलत फहमी हो रही है। इसके बाबजूद आरोपितों ने उसे गालियां देते हुए लातघूसों और लाठियों से निर्ममता पूर्वक सड़क पर लिटा कर मारा। पीड़िता का कहना है कि वह करैरा थाने गई तो वहां पर आरोपितों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई, बल्कि आरोपितों ने उसे बाद में कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने इस मामले में एसपी से शिकायत करने की बात कही हैं।

मुझे या मेरे बच्चों को कुछ हुआ तो पुलिस होगी जिम्मेदार
पीड़िता का कहना है कि पुलिस का इस मामले को बेहद हल्के में ले रही है, जबकि मेरी मारपीट करने के बाद फिर से आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता के अनुसार अगर उसे या उसके बच्चों को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए