घर के बाहर सोते समय माँ नातनी पर किया हमला, वन विभाग की टीम पहुंची गांव में- Badarwas News

Bhopal Samachar
संजीव जाट@ बदरवास। अचानक बीती रात्रि सोते समय सियार ने 60 वर्षीय दादी एव नातिनी पर हमला कर दिया जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनो को कई जगह हमले से घायल कर दिया जब चिल्लाने की आवाज आई तब परिजन जागकर बाहर आए तब वह उक्त स्थान से भाग गया था। घायलों का उपचार जारी हैं। वही वन विभाग ने इस सियार को पकड़ने की योजना बनानी शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि बदरवास वन परिक्षेत्र के अटल पुर वीट के अंतर्गत आने वाले ग्राम

आमखेड़ा में रात्रि में सोते समय गांव में निवासरत बसंती बाई पत्नी जय सिंह सपेरा उम्र 50 साल एवं नातनी 6 वर्षीय बसंती बाई की बीती रात अपने घर के बाहर खटिया पर सो रही थी जब सुबह 4:00 बजे के लगभग एक सियार ने दोनों पर हमला कर दिया बसंती बाई ने सुबह थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया और वन विभाग की टीम को जानकारी दी पुलिस विभाग ने बसंती बाई और बच्ची का स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मेडिकल कराया और मामले को संज्ञान में लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चार इस प्रकार कभी भी हमला नहीं किया गया क्योंकि बताया जा रहा है कि जब किसी भी जानवर में को मानसिक रूप से विकृत होने पर भी इस प्रकार की हरकत करता है

वन विभाग की टीम ने संभाली कमान

बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमखेड़ा गांव में बीती रात्रि 4:00 के द्वारा दो लोगों पर हमले की घटना के बाद बदरवास वन विभाग की टीम उक्त गांव आम खेड़ा में पहुंचकर तब उपचार को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेगी क्योंकि फिलहाल विभाग की टीम की गिरफ्त से दूर है लेकिन उसे शीघ्र पकड़ लिया जाएगा

क्या कहते है जिम्मेदार

मामले की जानकारी लगते ही तत्काल हमारी बनवा की टीम ग्राम आमखेड़ा में पहुंच गई है और उपचार को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और दी गई उपचार को पकड़ लिया जाएगा घायल महिला का उपचार भी दिया गया है एवं उसे हर संभव मदद भी की जाएगी
शैलेंद्र सिंह तोमर
वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास

मामला संज्ञान में आया है

सियार का द्वारा हमला करने का मामला संज्ञान में आया है क्योंकि फिलहाल उक्त लोगों ने बदरवास थाने में आकर सूचना दी है तो हमारे द्वारा संज्ञान में लिया है एवं बनवा की टीम को भी सूचना दे दी गई है और उपचार को पकड़ने का प्रयास बनवा की टीम कर रही है
राकेश शर्मा
थाना प्रभारी बदरवास
G-W2F7VGPV5M