12-14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कल से शुरू, राज्य शासन द्वारा 77464 बच्चों का दिया गया लक्ष्य- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासन के निर्देशानुसार 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बालक- बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि 23 मार्च को जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए 263 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। जिसमें बदरवास में 25, करैरा में 28, खनियांधाना में 33, कोलारस में 30, नरवर में 22, पिछोर में 30, पोहरी में 25, सतनवाड़ा में 30, शहरी शिवपुरी में 40 केंद्र बनाये गये हैं।

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्में समस्त बालक अथवा बालिकाएं पात्र होंगे। वर्ष 2010 में जन्में केवल वह बालक/बालिकाये कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु पात्र होंगे जिन्होने 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है अर्थात अपना 12वॉ जन्मदिवस मना चुके है। 12 से 14 आयुवर्ग के समस्त बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन हेतु केवल कोर्बिवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया जाएगा।

12-14 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन हेतु पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी जिसके लिये पूर्व में पंजीकृत मोबाईल नम्बर अथवा नये मोबाईल नम्बर का उपयोग कर पंजीयन किया जा सकता है। साथ ही ऑनसाईट पंजीयन (Walk-in) की सुविधा भी सत्र स्थल पर होगी। राज्य शासन द्वारा  12-14 उम्र के 77464 बालक-बालिकाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। जिले में 23 मार्च को प्रथम दिवस पर 25000 का लक्ष्य व 24 मार्च को 21000 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
G-W2F7VGPV5M