विधायक कप अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में पोहरी ए रही विजेता- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप बालक अथवा बालिका वर्ग में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबल-टेनिस एवं बास्केटबॉल में से जो भी खेल क्षेत्र में प्रचलित हो उसमें से 01 लोकप्रिय खेल का चयन कर 31 मार्च 2022 के मध्य आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसी क्रम में विधायक की अनुशंसा पर विधायक कप का आयोजन विधानसभा क्षेत्रों में किया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री एवं विधायक सुरेश राठखेड़ा की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र पोहरी में 20 एवं 21 मार्च को 02 दिवसीय बालिका/वालक वर्ग की कबड्डी एवं बॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन पोहरी के शा.उ.मा. वि. के खेल मैदान पर किया गया। इस प्रतियोगिता में 21 मार्च को बालक वर्ग की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोहरी विधानसभा अंतर्गत 10 बालक अथवा बालिका वर्ग की टीमों ने सहभागिता की। सुबह 10 बजे से बालक वर्ग के बीच फायनल मुकाबला खेला गया। बालक वर्ग प्रतियोगिता में पोहरी ए ने प्रथम स्थान, बैराड़ ए ने द्वितीय स्थान एवं बैराड़ बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र सहित स्पोर्ट्स किट प्रदाय की गई।

इस अवसर पर मंण्डल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, मण्डल उपाध्यक्ष बी.एल. बाथम, समाजसेवी अमित शर्मा, जनप्रतिनिधि अशोक गुर्जर, सरपंच कृष्णगंज पप्पू सेठेले, मण्डल महामंत्री दिनेश जाटव, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के. खरे, ग्रामीण युवा समन्वयक कमल सिंह बाथम तथा वरिष्ठ नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M