किसान उधारी नहीं चुका रहा था, दुकानदार ने बंधक बनाया, 10 गुना वसूली करके छोड़ा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली सीमा अंतर्गत आ रही है कि एक दुकानदार ने अपने साथियों सहित एक युवक को उठ लिया और उसे बंधक बना लिए उसके पास रखे पैसे छीन लिए और उसे अपने गोदाम में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि दुकानदार को मात्र 3 हजार रुपए लेने थे,लेकिन उससे 33 हजार रुपए वसूले गए उसके बाद उसे रिहा किया गया।

सिटी कोतवाली सुनील खेमरिया‎ ने बताया कि पीड़ित सुनील उम्र 25 साल‎ पुत्र सुरेश गिरी गोस्वामी निवासी‎ कुंवरपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि‎ वह 20 मार्च 2022 की सुबह‎ 9.30 बजे अपने घर से 8 हजार‎ रुपए लेकर गाड़ी सुधरवाने शिवपुरी‎ आया था। गाड़ी ठीक नहीं हुई तो‎ परिचित के कुशवाह जी की लोडिंग‎ में फतेहपुर से टोंगरा रोड से बैठकर‎ घर लौट रहा था।

शाम 5:30 बजे‎ सिंह निवास गांव के पुल के नीचे‎ ‎पहुंचे तो यहां पर विक्रम धाकड़‎ मिला और उसके संग तीन अन्य‎ लोग भी मौजूद थे। विक्रम की‎ खाद-बीज की दुकान के 3 हजार‎ रुपए उधार थे। विक्रम उधारी के‎ पैसे मांगने लगा। लेकिन सुनील ने‎ सुबह देने की बात की तो विक्रम‎ गालियां देने लगा और गाड़ी से उठा‎ लिया। विक्रम अपनी दर्रोनी रोड पर‎ फर्नीचर की दुकान में ले गया और‎ चारों ने मिलकर मारपीट की। डंडे‎ व घूसों से खूब पीटा।‎

25 हजार रु. मंगवाए‎ पीड़ित का कहना है कि आठ हजार‎ रुपए छीनने के बाद और पैसे मांगने‎ लगे। सुनील ने विक्रम के मोबाइल‎ से अपने जीजा रामलखन को कॉल‎ किया और विक्रम के फोन-पे पर‎ 25 हजार रुपए डलवाए। कुल 33‎ हजार रुपए वसूलने के बाद छोड़ा‎ और धमकाया कि किसी को‎ बोलेगा तो तुझे जान से मार देंगे।‎
G-W2F7VGPV5M