बडी खबर: बडौदी पर SWIFT कार ने बाइक सवार दंपत्ति को उडाया, 8 माह की बच्ची की मौत - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बडी खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बडौदी से आ रही है। जहां आज एक सडक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक अनियंत्रित कार ने बाईक सबार दंपत्ति को रौंद दिया है। जिससे बाईक सबार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है यह दंपत्ति अपनी 8 माह की बच्ची को डॉक्टर को दिखाने शिवपुरी आ रहे थे।और हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में बच्ची ने जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड दिया।

जानकारी के अनुसार सेसई के पास खोंकर रोड़ निवासी लक्ष्मण प्रजापति पुत्र ख्याली राम प्रजापति उम्र 30 साल अपनी पत्नि रीना प्रजापति शिवपुरी अपनी बीमार बच्ची राधिका को दिखाने के लिए आ रहे थे। तभी बडौदी के पास फतेहपुर जाने वाले मोड पर सामने से आ रही एक स्विफ्ट गाडी जो शिवपुरी से गुना की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर रेलिंग तो तोडते हुए दूसरी साइड बाइक से जा रहे दंपत्ति से जा टकराई।

हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां 8 माह की बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड दिया, वहीं दंपत्ति गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कार मे 4 लोग सवार थे जो नशे की हालत मे थे। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।