बैराड। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के टोड़ा गांव के पास से आ रही है। जहां आज दोपहर करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने एक बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड़ में भर्ती कराया। हादसे में घायल एक युवक को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वही दूसरे घायल का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार धनीराम कुशवाहा उम्र 45 साल निवासी बेहरगामा अपनी बाइक से अपने पुत्र राम लखन के साथ बेहरगमा से बैराड़ आ रहा था, तभी टोडा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में धनीराम की अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके पुत्र राम लखन का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।