सेन समाज शिवपुरी ने किया भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नवनीत सेन का स्वागत- Shivpuri City News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सेन समाज शिवपुरी द्वारा नाई की बगिया में स्थित नारायणी माता मंदिर पर भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नवनीत सेन का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नवनीत ने कहा कि आप सभी ने जिस प्रकार अपना प्यार व स्नेह तथा सहयोग मुझे प्रदान किया था और वर्तमान में भी उसी तरह से आप सभी का सहयोग मुझे मिल रहा है। उसके लिए मैं आप सभी का ह्रदय से आभारी हूं। सेन समाज के किसी भी प्रकार के समस्याओं के निराकरण के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा।

उसके बाद भारतीय सेन समाज जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद सेन ने अपने उद्धबोधन में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने सेन समाज के व्यक्ति को राजनीति में जिले में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है। इस मौके पर उपस्थित रमेश सेन ठर्रा, सरवन सेन, सुरेश सेन मड़ीखेड़ा, मातादीन सेन, हजारीलाल सेन, महेश सविता,शिवदयाल सेन, धनीराम सेन धन्नू लालचंद, महेंद्र सेन, गोविंद सेन, गिर्राज सेन, अशोक सेन, रमेश सेन, ओमप्रकाश, राजू सेन, राकेश, नरेंद्र सेन, राजू सेन काछीपुरा व उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने नवनीत सेन जी को शुभकामनाएं व बहुत बहुत बधाई दी।