कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी अंतर्गत पुलिस ने जुए के फड़ पर ढ़ाबा बोलकर 5 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुकवासा चौकी के प्रधान आरक्षक परवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मैं कस्बे में खरई रोड पर वारंटी की तलाश में गश्त कर रहा था।
तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मिथुन अपने घर के बगल से लोगों के साथ जुआ खेल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मिथुन, आकाश जाटव, राजा चिड़ार, गणेशराम जाटव, मुन्ना चिड़ार को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से नगदी राशि और ताश की गड्डी भी बरामद की गई। व
हीं रन्नौद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम आकाझिरी में मामा होटल के सामने जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3300 रूपए बरामद किए। गिरफ्तार जुआरियों के नाम हैं हरपाल लोधी, जगन्नाथ लोधी और नाथुराम लोधी।
खेत के कुएं पर रखी मोटर चोरी
खनियांधाना थाना क्षेत्र के ग्राम नदनबारा मझरा चुआना में कृषक अशोक आदिवासी के खेत पर रखी मोटर कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। फरियादी ने बताया कि जब मैं कुएं पर गया तो मेरी मोटर वहां पर नहीं थी। मैंने मोटर की तलाश की। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर मेरी 20 हजार रूपए मूल्य की मोटर चोरी कर ले गया है।