शिवपुरी। इंसानों की सुध तो कोई भी ले लेता है, लेकिन उन वेचारे पशु-पक्षियों की सुध लेना वाला कोई नहीं मिलता। परंतु शहर के युवाओं ने अब इसके लिए एक पहल की है। घायल जानवरों और पक्षियों की देखभाल करने की जिम्मेदारी कॉलेज में पढऩे वाले कुछ विद्यार्थियों ने संभाली है।
वह न केवल उन घायल और बीमार जानवरों तथा पक्षियों का न केवल इलाज करेंगे बल्कि उन्हें उक्त स्थान से वाहन द्वारा उपचार हेतु गौशाला भी ले जाएंगे। इनके हौंसले और उत्साह को देखते हुए समाजसेवी अमरिश चाचा ने इस पुनीत कार्य हेतु एक वाहन अपनी ओर से युवाओं को दिया। वहीं भाजपा नेता और समाजसेवी अमन गोयल ने युवाओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इनके उपचार में जो भी दवाईयां लगेगी वह निशुल्क देंगे। कल पशु वाहन सेवा का शुभारंभ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने झंडी दिखाकर किया।
युवाओं का पशु सेवा का यह संगठन कई वर्षो से शिवपुरी में कार्य कर रहा है और जो कोई भी उन्हें घायल पशु या पक्षी के विषय में जानकारी देता है, तो ये युवा तुरंत वहां पहुंचकर उनके उपचार में व्यस्त हो जाते हैं। मोबाइल नम्बर 9165487500 पर कोई भी व्यक्ति घायल पशु या पक्षी के विषय में जानकारी देकर उनकी जान बचाने में अपना सहयोग दे सकता है। इस अभियान से जुडे अक्षय सक्सैना, ललित गर्ग, नमन जैन, मोहित धाकड़ आदि ने बताया कि उनकी यह सेवा 24 घंटे जारी है।
दुर्घटना से भी जानवरों को बचाएंगे
इस अभियान के अलावा युवाओं ने बताया कि वह न केवल पशु पक्षियों का उपचार करेंगे बल्कि उन्हें दुर्घटनाओं से भी बचाएंगे। शहर के चौराहों और सड़कों पर आवारा घूमने वाले पक्षियों के गले में वह रेडीयम बेल्ट बांधेंगे ताकि अंधेरे में वाहन चालक को ये पशु नजर आ जाएं और वे दुर्घटना से बच जाएं। बेल्ट की उपलब्धता कराने की घोषणा धर्माशुं भार्गव ने की है।