शिवपुरी। शिवपुरी में कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ चुका है। अब संक्रमित होने वाले मरीजों की तुलना में अधिक संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। कल जहां 96 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं 168 मरीज स्वस्थ हुए। इस कारण एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 732 रह गई है।
चिकित्सकों के अनुसार 10 फरवरी तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रित अवस्था में आ जाएगा। लेकिन फिर भी सावधानी की अत्यंत आवश्यकता है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। जरा सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में गुडगांव भेजी गई 1509 सैम्पल की रिपोर्ट में 1401 निगेटिव और 96 पॉजिटिव निकले। संक्रमण दर घटकर 7 के नीचे आ गई है। वहीं जीएमसी की मेडीकल रिपोर्ट में 552 सैम्पल में 35 मरीज संक्रमित निकले।
जबकि रेपिड एंटीजन किट से 130 लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें सिर्फ एक पॉजिटिव निकला है। तीसरी लहर में सकारात्मक बात यह है कि अधिकांश मरीज घरों में रहकर ही ठीक हो रहे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।