शिवपुरी। आज मंगलबार को एक युवती ने अपने पति और ससुर पर लबमैरिज के बाद उसे बैचेने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत करते हुए पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सहाब ! मैं झिरी की रहने वाली हूं। मैंने डोंगरपुर के रहने वाले सतीश के साथ लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक चला लेकिन उसके बाद पति व ससुर ने उसे बेच दिया। बड़ी मुश्किल से भागकर व अपनी जान बचाकर आई हूं। मामले में पति व ससुरालीजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से अपनी फरियाद सुनाते हुए कहा कि वह झिरी की रहने बाली है। उसने सतीश से लव मैरिज की थी। शादी के बाद सब ठीक रहा लेकिन एक दिन ससुर रतिराम, ममिया ससुर नरेश व पति सतीश ने उसको रुपए लेकर जबलपुर में बेच दिया। उक्त लोग बहाने से उसे जबलपुर ले गए और वहीं छोड़ आए।
जबलपुर के लोगों ने उसे वहां से आने नहीं दिया आने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर पिता के यहां झिरी पहुंची और घटनाक्रम के बारे में बताया। जिस पर महिला अपने पिता के साथ मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची और अपनी फरियाद सुनाई। जहां पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।