साहब ! मेरे पति और ससुरालजन मुझे प्रताड़ित करते है, इतना पीटा है कि अभी भी निशान है - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज जनसुनवाई में एक महिला ने आवेदन देते हुए अपने पति और ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। महिला का आरोप है कि वह लगातार 10 बार पति और ससुराल जनों की प्रताड़ना की शिकायत कर चुकी है। परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोपी पति हिंसक हो जाता है और वह उसे और उसके बच्चों को जमकर पीटता है।

पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए परवीन खान निवासी जवाहर कॉलोनी ने बताया कि वर्ष 2013 में नाऊखोह, बरौद रोड के नीचे बैराड़ में रहने वाले इकबाल शाह पुत्र पप्पू शाह के साथ उसका विवाह हुआ था। विवाह के एक माह बाद ही पति इकबाल शाह, देवर मंगल, ससुर पप्पू शााह, सास अमीना मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे।

जब यह बात मैंने पिता को बताई तो उन्होंने समझाई दी लेकिन इसके बाद भी ससुरालियों की प्रताड़ना नहीं रूकी और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और कहा कि 50 हजार रुपए व बाइक लेकर आना जब इस घर में रहेगी। जिसके बाद से परवीन मायके में आकर रहने लगी और सिलाई कर अपना गुजर-बसर करने लगी।

अभी बीते दिनों उसका पति परवीन के पास आया और उसकी बुरी तरह से मारपीट कर सारे रुपए छुड़ाकर ले गया व जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत परवीन ने देहात थाने में की लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंची। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्यवाही संबंधित थाना प्रभारी को कार्यवाही की बात कही।