सहाब! बाढ़ में पूरा मकान छतिग्रस्त हो गया, 6 माह से सरकारी भवन में रह रहा हूं, PM आवास दिलाओ - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ठर्री के लाखन यादव ने बताया कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ के पानी से उसका में उसका मकान पूरी तरह नष्ट हो गयां 6 माह से सरकारी भवन में रह रहा है। इस दौरान उसे क्षतिपूर्ति राशि के रूप में 20 हजार की सहायता मिल चुकी है लेकिन आज दिनांक तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर नहीं मिली है।

कुटीर के लिए ग्राम पंचायत ठर्री के सरपंच व सचिव को बोल-बोलकर थक गए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर दिलवाई जाए।