शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक को एक माता पिता ने आवेदन देते हुए अपनी बेटी से मिलने की गुहार लगाई है। पीडित माता पिता ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसकी बेटी खुशबू पुत्री जसवंत आदिवासी 8 जून 21 को घर से लापता हो गई थी। 9 जून 21 को थाना देहात पुरानी शिवपुरी में 10 बजें अन्नू पुत्र तुल्ली बनिया के साथ थाने में पेश हुई और उसने बताया कि हमने शादी कर ली। अब में पूर्णत बालिग होकर 20 सला की हूं।
पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि हमने उस दिन से आज तक अपनी बेटी की सूरत तक नहीं देखी है। हमें सूचना मिली है कि वह तुलसी नगर पुरानी शिवपुरी में राठौर के मकान में किराए से रह रहे है साथ में उन्नू बनिया छोटू बनिया और उसका मामा एक ही कमरा में रहते है। कई बार जाकर मिलने की कोशिश की हमारी बेटी किस हाल में है।
मगर इन लोगों ने हमें मिलने नहीं दिया गया मकान मालिक की लड़की से भी पूछा की खशबू से बोलना हमारे मम्मी पापा आये है तुमसे मिलने तो उसने बोला की हम किरायेदारों से बात नहीं करते है। पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि वह बेटी को किस हाल में रखते है उसे कैद सा कर रखा है। हमने उसे कभी मिलने नहीं दिया डरा धमका कर टार्चर करते है। पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक से बेटी से एक बार मिलने की गुहार लगाई है। जिससे वह अपनी बेटी का हाल जान सकें।