डेढ़ माह से सोनीपुरा में पसरा था अंधेरा, कांग्रेसी नेता शिवांश ने रखवाया नया ट्रांसफार्मर - Pohri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के पोहरी विधानसभा से आ रही है। जहां बीते डेढ माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे सोनीपुरा के निवासियों के दर्द को आज कांग्रेसी नेता शिवांस जैमिनी ने दूर किया। जिसके चलते आज जब कांग्रेसी नेता सोनीपुरा गांव में पहुंचे तो वहां के ग्रामीणों ने पलक फावडे बिछाकर इनका स्वागत किया।

यूथ कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन सचिव शिवांश जैमिनी ने बताया है कि बीते डेढ़ माह से सोनीपुरा गांव में बिजली का बिल जमा नहीं होने के चलते बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इनके ट्रासंफार्मर को उठा लिया था। जिसके चलते पूरे गांव में अंधेरा पसर गया। इसे लेकर ग्रामीण मंत्री राठखेडा के पास भी पहुंचे परंतु इनकी समस्या का निजात नहीं हुआ।

उसके बाद शिवांश जैमिनी ने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और ग्रामीणों पर थोपे गए बिल सुधरवाकर इन बिलों को जमा कराया। बिल जमा होने के बाद शिवांश जैमिनी ट्रांसफार्मर अपने साथ लेकर गांव में पहुंचे जिसके चलते आदिवासी बस्ती के लोगों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।