फेसबुक से हुई इरशाद से दोस्ती, शिवपुरी में बस स्टैंड पर गैंगरेप, फिर पानीपत में लगातार RAPE- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्षा गांव से आ रही है। जहां एक नाबालिग के अपहरण के बाद उसके साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में किशोरी को दस्तयाब कर आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बीते 12 दिसम्बर ग्राम परीक्षा से 16 वर्षीय किशोरी अपने घर से छोटे भाई के साथ शिवपुरी आई। जहां भाई से कहा कि उसे पोहरी के युवा गौरव सोनी निवासी पोहरी,सचिन शर्मा,नीरज वर्मा और बफले चारों से काम है वह उसके साथ जा रही है। उसके बाद चारों आरोपी उसे लेकर पोहरी बस स्टैंड के पास से एक होटल में लेकर गए। जहां चारों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।

उसके बाद आरोपी इरसाद इसे लेकर अपने साथ पानीपत चला गया। युवती ने बताया है कि उक्त आरोपी पानीपत का निवासी है। जिससे उसकी दोस्ती सोशल साइट के जरिए हुई। जहां से आरोपी शिवपुरी आया और युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने की कहने लगा। जिसपर पोहरी के चारों आरोपियों ने युवती को भगाने में सहयोग किया तो आरोपी इरशाद ने सहयोग के बदले में इसे शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दे दिया। उसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

उसके बाद युवती पानीपत में आरोपी के चंगुल में रही और उसे जैसे ही मौका मिला उसने पूरी वारदात अपने परिजनों को फोन के माध्यम से बताई। उसके बाद पुलिस ने युवती का मोबाइल नंबर ट्रेस किया और उक्त नंबर की लोकेशन के आधार पर युवती को पानीपत से बरामद कर लिया है। आरोपी मौके से भाग गया।

इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी,376 एन,363,366,506,34 ताहि के साथ 5/ 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। युवती के बरामद होने के बाद परिजन अब इस मामले को लब जिहाद से जोड रहे है। क्योकि युवती नाबालिग हिंदू है और आरोपी मुसलमान। जिसके चलते हिंदूवादी संगठन इसे लब जिहाद बता रहे है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है