शिवपुरी। कल देर शाम प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने अपने Twitter से एक Tweet किया की शिवपुरी का नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम किया जाता हैं। सीएम की इस घोषणा के बाद शिवपुरी जिले में हलचल तेज हो गई,और लोगों की यह समझ में नहीं आया कि शिवपुरी जिले के किसी एक निवासी ने आज तक अपने जिले का नाम बदलने की मांग नही की,फिर जिले का नाम क्यों बदला गया हैं।
कुंडेश्वर धाम जिस नाम का ज्रिक किया गया हैं उसका शिवपुरी जिले से क्या औचित्य हैं यह लोगों की समझ में नही आ रहा थां। कई लोगो ने इस शिवपुरी के नाम बदल जाने का विरोध शुरू करते हुए सोशल पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया। शिवपुरी अर्थात भगवान शिव की पुरी शिवपुरी के निवासियों को अपने जिले के नाम पर गर्व महसूस होता हैं कि भगवान शिव की धाम है शिवपुरी,कुंडेश्वर धाम क्यों किया गयां।
दोपहर तक आशंका के बदल छट गए। स्पष्ट हुआ की मप्र के टीकमगढ़ जिले की एक तहसील का नाम शिवपुरी है उसका नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम किया गया हैं।