शोक समाचार: पत्रकार शिवम पांडेय के पिता दिनेश पांडेय का निधन- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियाधाना। पत्रकार शिवम पांडेय खनियाधाना के पिता दिनेश पांडेय का दुखद निधन आज दोपहर दो बजे हो गया है, उनके निधन से नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। उन्होने जया आरोग्य हॉस्पिटल ग्वालियर में ली आखिरी सांस।

उनके निधन की खबर से नगर क्षेत्र सियासी गलियारों में शोक की लहर है असमर्थों के जीवन में मुस्कान लाने और प्रदेश की प्रगति के लिए जीवन की अंतिम सांस तक कार्य करते रहे. अपने कार्य के प्रति उनमें असीम समर्पण और निष्ठा थी। आज हमने अपने एक सच्चे साथी को खो दिया उनके दो बेटे और एक बिटिया है।