शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 फरवरी करैरा और पिछोर विधानसभा क्षेत्र में शोक संवेदना व्यक्त करने और कुछ भाजपा नेताओं के स्वास्थ्य का हालचाल देखने के लिए आ रहे थे, लेकिन उनका ग्वालियर और चंबल संभाग का 4 से 6 फरवरी तक आयोजित दौरा निरस्त हो गया है। बताया जाता है कि श्री सिंधिया पार्टी के कार्यक्रमों से 5 और 6 फरवरी को कोलकत्ता एवं रायपुर जा रहे हैं इसी कारण ग्वालियर चंबल संभाग का दौरा निरस्त किया गया है।
खनियांधाना पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा डालकर 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया
शिवपुरी। खनियांधाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर पालिका चौराहे के सामने गाडिय़ों की आड़ में चल रहे जुए के दो फड़ों पर छापामार कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 410 रूपए नगदी तथा ताश की गड्डी बरामद की।
उपनिरीक्षक कामता प्रसाद सोनी ने बताया कि दौरान गश्त उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि नगर पालिका चौराहे के सामने दो फड़ों पर जुआ खेला जा रहा है तो पुलिस बल लेकर उन्होंने जुए के फड़ों पर छापामार कर तीन जुआरियों अमन साहू, प्रकाश कोली और लल्लू रजक को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरूद्ध 13 क जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
अवैध शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार
शिवपुरी। बदरवास पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए दुर्गेश पुत्र बलराम यादव निवासी इंदिरा कॉलोनी बदरवास को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में मौजूद देशी मदिरा प्लेन के 18 क्वार्टर बरामद किए। बरामद शराब का मूल्य 1800 रूपए बताया जाता है।
प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र राय ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि यात्री प्रतीक्षालय के पास फोरलेन ग्राम कुल्हाड़ी पर एक व्यक्ति थैले में शराब बेचने कहीं ले जाने की नियत से खड़ा हुआ है इस सूचना पर उन्होंने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से देशी प्लेन मदिरा बरामद की। जब उससे शराब रखने व बेचने का लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखा नहीं सका।